Rohit Sharma on Captaincy in BCCI Review Meeting: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं. रोहित का चर्चा में रहने का कारण उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी खराब फॉर्म, टीम से ड्रॉप होना और कप्तानी छिनने की बात शुरू होना है. इस बीच रोहित ने BCCI से कप्तानी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है.
दरअसल, कुछ समय पहले तक जहां रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, वहीं अब उनके विकल्प की बात होने लगी है. इसका मुख्य कारण घर पर न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप खाना और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाना है. साथ ही रोहित बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. यहां तक उन्हें टीम से ड्रॉप भी होना पड़ा.
शनिवार को बीसीसीआई की एक बैठक हुई. यह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर रिव्यू बैठक थी. इसी बैठक की बातें लीक हुई हैं. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा ने कहा, वह कुछ समय के लिए कप्तान बने रहेंगे और इस बीच बीसीसीआई अगले कप्तान की तलाश कर सकती है. उन्होंने बीसीसीआई की अगले कप्तान की पसंद को पूरा समर्थन देने का वादा किया.
इश रिव्यू बैठक में कप्तान रोहित शर्मा के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा ने बोर्ड से कहा है कि वह कुछ और महीनों के लिए टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं. इस बीच रोहित ने बीसीसीआई से नए कप्तान की तलाश करने को कहा है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने की मीटिंग में बात हुई, लेकिन अभी इस पर सहमति नहीं बन पाई है. इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह का बार-बार चोटिल होना है.
यह कंफर्म है कि रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लीड करेंगे. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह कप्तान नहीं होंगे, ये लगभग तय है. ऐसा भी हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को न चुना जाए.