BCCI Meeting: 21 दिसंबर को होगी बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग, रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की भूमिका पर होगा फैसला
BCCI Apex Council Meeting: बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग 21 नवंबर को होगी. इस बैठक में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टी20 भूमिका पर फैसला लिया जाएगा.
BCCI Apex Council Meeting, Rohit Sharma Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट में 21 दिसंबर से परिवर्तन शुरू हो जाएगा. इसी दिन बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होगी. इस बैठक में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टी20 भूमिका पर फैसला लिया जाएगा. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. हालांकि इस बैठक में बांग्लादेश दौरा और टी20 विश्व कप का जिक्र नहीं है. मीटिंग में बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी के शामिल होने की उम्मीद है. बोर्ड टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से खुश नहीं है. बैठक में इस पर भी विचार किया जा सकता है.
हार्दिक को बन सकते हैं कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अगले वर्ष अप्रैल में 36 साल के हो जाएंगे. उनके पास उम्र नहीं है. ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में देखता है. इसके अलावा बैठक में अलग-अलग कोचिंग करने पर चर्चा होगी. टी20 इंटरनेशनल में मनमाफिक रिजल्ट नहीं आने की वजह से बीसीसीआई अलग कोचिंग की भूमिका पर विचार कर रहा है. राहुल द्रविड़ टेस्ट और वनडे में हेड कोच की भूमिका में बने रहेंगे लेकिन टी20 में कोच के लिए कोई नया व्यक्ति आ सकता है. इनसाइडस्पोर्ट्स से बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बात करते हुए कहा, हम बार-बार हारने का जोखिम नहीं ले सकते. अब हम चांस नहीं लेंगे. हम रोहित के साथ पहले से ही बात कर रहे हैं और वह टी20 में नए कप्तान की नियुक्ति से सहज हैं. हम राहुल द्रविड़ के साथ भी ऐसी ही करेंगे.
अलग-अलग कप्तानी
बीसीसीआई असमंजस की स्थिति में है. विराट कोहली को वनडे और टेस्ट की कप्तानी से हटा दिया गया था. क्योंकि वह स्पिल्ट कैप्टेंसी नहीं चाहते थे. लेकिन रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और 2024 टी20 वर्ल्ड कप की योजना बनाने की जरूरत ने बोर्ड को विचार करने पर मजबूर कर दिया है. फिहहाल रोहित 2023 विश्व कप तक वनडे कप्तान बने रहेंगे उनकी वनडे और टेस्ट कप्तानी पर चर्चा 2023 वर्ल्ड कप के बाद होगी. इसके अलावा बैठक में नए कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें सूर्यकुमार यादव को प्रमोट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: