BCCI Meeting Gautam Gambhir Ajit Agarkar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दूसरी ओर गौतम गंभीर जबसे हेड कोच बने हैं तभी से भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई है. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि शनिवार को हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर BCCI के उच्च अधिकारियों से मीटिंग करने वाले हैं. इस बैठक में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज हारने के कारण टीम इंडिया, रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर चर्चा भी संभव है.
न्यूज एजेंसी PTI अनुसार बैठक में यह चर्चा संभव है कि टीम में बदलाव अभी कर दिया जाए या अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद. हालांकि संभावनाएं बहुत अधिक हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका जरूर मिलेगा, जिसमें उनके लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका कहा जा सकता है. चूंकि 2023 वर्ल्ड कप के बाद रोहित-विराट ने केवल तीन वनडे मैच खेले हैं, इसलिए उनके 50-ओवर करियर पर कोई फैसला लेने से पहले BCCI अधिकारी उन्हें आखिरी मौका देने के पक्ष में हो सकते हैं.
जहां तक टेस्ट करियर की बात है, उस पर फैसला फिलहाल टाला जा सकता है क्योंकि भारत की अगली टेस्ट सीरीज जून-जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी है. मगर उनके टेस्ट प्रदर्शन पर भी चर्चा संभव है और साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर से इस विषय पर उनकी राय भी मांगी जा सकती है. कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे, जबकि पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था. दूसरी ओर रोहित शर्मा की फॉर्म कुछ ज्यादा ही खराब है क्योंकि तीन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले थे.
इसी मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड पर चर्चा हो सकती है. हालांकि एक हालिया रिपोर्ट अनुसार BCCI ने स्क्वाड की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले 12 जनवरी तक टीम के एलान की डेडलाइन तय की गई थी.
यह भी पढ़ें: