BCCI Viral Tweet: सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट बीसीसीआई के ट्वीट का है. मंगलवार को बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में बीसीसीआई ने जम्मू-कश्मीर टीम की प्लेइंग इलेवन को शेयर किया, लेकिन बीसीसीआई के ट्वीट में जम्मू-कश्मीर के महज 4 खिलाड़ियों का नाम था. जिसके बाद बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
बीसीसीआई डोमेस्टिक ने क्या ट्वीट किया?
बीसीसीआई डोमेस्टिक के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में जम्मू-कश्मीर की प्लेइंग इलेवन में महज 4 खिलाड़ियों के नामों का जिक्र था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया. सोशल मीडिया फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि क्या एडमिन पर ड्रग्स का असर है? बहरहाल, सोशल मीडिया पर ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्वीट पर फैंस लगातार रिएक्शन्स दे रहे हैं. इसके अलावा फैंस ट्वीटक करने वाले एडमिन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सुधारी गलती
हालांकि, इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने गलती को सुधारा. बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जम्मू-कश्मीर टीम के लिए खेल रहे सभी खिलाड़ियों की नामों को शामिल किया गया, लेकिन बीसीसीआई डोमेस्टिक का पु्राना ट्वीट लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. क्रिकेट फैंस लगातार ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक जम्मू-कश्मीर की टीम 66 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में हुई सौरव गांगुली की वापसी, इस बार मिली ये बड़ी जिम्मेदारी