BCCI ने निकाला गजब फॉर्मूला, 3 फॉर्मेट में 3 कप्तान; टेस्ट में लीड करेंगे विराट? हार्दिक भी संभालेंगे कमान
BCCI: सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकती है.

Indian Team Split Captaincy: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसी बीच सामने आई एक रिपोर्ट में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बात की गई. रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकता है. अलग-अलग कप्तान चुनने के लिहाज से विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
बता दें कि बीसीसीआई ने ज्यादातर तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रखने का फैसला किया है, लेकिन इस बार भारतीय बोर्ड अपने रिवायती तरीके से कुछ अलग सोच रहा है. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद फॉर्मेट के संन्यास ले लिया था, जिसके बाद बीसीसीआई को सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बनाया था.
'क्रिकब्लॉगर' से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा, "भारत को जल्द ही तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान मिलने वाले हैं. यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं."
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को मिल सकती है जिम्मेदारी
विराट कोहली: रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि विराट कोहली एक बार फिर भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालें. इन दिनों कोहली अपनी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली एक बार फिर टीम इंडिया की कमान संभालते हैं या नहीं.
हार्दिक पांड्या: रिपोर्ट में बताया गया कि कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या वनडे टीम की कमान संभालें. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जाए, लेकिन चीफ सिलेक्टर और कोच रोहित शर्मा ने इस बात को नकार दिया.
टी20 इंटरनेशनल: टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. सूर्या के कप्तान बनने के बाद से टीम इंडिया ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. ऐसे में सूर्या का टी20 कप्तान बने रहना निश्चित दिखाई देता है.
रिपोर्ट में सोर्स के हवाले आगे कहा गया, "इस तरह का बदलाव सिस्टम के लिए बहुत नाजुक हो सकता है, लेकिन बोर्ड इसके लिए तैयार है."
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

