नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी दो टेस्ट के आयोजन के लिये एक करोड़ 33 लाख रूपये के आवंटन की मांग की है जिस पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा.



 



मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ ने क्रिकेट बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल की दलील को स्वीकार किया कि मुंबई और चेन्नई में मैचों के आयोजन के लिये धनराशि जारी करने की जरूरत है.



 



सिब्बल ने कहा कि पहले भी इस श्रृंखला के मैचों के आयोजन के लिये बोर्ड को धनराशि के आवंटन की अनुमति मिली थी.



 



पीठ ने कहा,‘‘ इस समय बीसीसीआई के मामले की सुनवाई कर रही पीठ का कोरम पूरा नहीं है लिहाजा तीन बजे सुनवाई होगी.’’