इन घरेलू क्रिकेटर्स ने BCCI नमन अवॉर्ड्स में लहराया परचम, रोहित-पांड्या ने दिया खिताब
BCCI Naman Awards 2025: बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स 2025 जीतने वाले घरेलू क्रिकेटर्स की लिस्ट में शशांक सिंह भी शामिल रहे. तो आइए जानते हैं किसने कौन सा खिताब जीता.

BCCI Naman Awards 2025 Domestic Cricketers: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से नमन अवॉर्ड्स का एलान कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी घरेलू क्रिकेटर्स को खिताब दिए गए. घरेलू क्रिकेट के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खिताब से नवाजा गया. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड्स दिए. तो आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला.
बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से नमन अवॉर्ड्स 2023-24 सीजन के लिए दिए गए. यहां आपको घरेलू क्रिकेट के तमाम अवॉर्ड के बारे में बताया जाएगा.
लाला अमरनाथ अवॉर्ड
शशांक सिंह को घरेलू लिमिटेड ओवर कॉम्पिटिशन में बेस्ट ऑलराउंडर के लिए खिताब दिया गया.
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर होने के लिए यह खिताब तनुष कोटियान को दिया गया.
माधवराव सिंधिया अवॉर्ड
रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तनय त्यागराजन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आर साई किशोर को माधवराव सिंधिया अवॉर्ड दिया गया.
वहीं बल्लेबाजी में अग्नि चोपड़ा को रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने और रिकी भुई को रणजी ट्रॉफी एलीट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
एमए चिदंबरम ट्रॉफी
निजेखो-रुप्रियो को अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पी विद्युत को एमए चिदंबरम ट्रॉफी का अवॉर्ड दिया गया.
वहीं अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हेम छेत्री और टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनीश केवी को यह अवॉर्ड दिया गया.
Time to celebrate all-round brilliance 😎
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
Take a look at the winners of the Lala Amarnath Award 🙌🙌#NamanAwards pic.twitter.com/TWXnDJQgb0
Rewarding the 🔝 performers in Ranji Trophy 🏆👌
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
Here are the proud winners of the Madhavrao Scindia Award 💪💪#NamanAwards pic.twitter.com/0OITNU7WbX
A look at the winners of the M.A. Chidambaram Trophy for Highest Wicket-Taker and Run-getter In U23 Col. CK Nayudu Trophy (Plate and Elite Group) 👌👌#NamanAwards https://t.co/g8ROdjevJ3 pic.twitter.com/QOf0c6rPBa
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

