BCCI New Rules: ऑस्ट्रेलिया दौरे में 1-3 से मिली हार के बाद बीसीसीआई ने टीम की अनुशासनहीनता और प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए हाल ही में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कई नए नियमों पर चर्चा हुई. इनमें खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए नई गाइडलाइन शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही लागू किया जा सकता है. कुछ पुरानी गाइडलाइन को फिर से जारी करने की भी बात हुई है.


टीम बस का इस्तेमाल है जरूरी
बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए टीम बस का इस्तेमाल अनिवार्य करने की बात सामने आई है. बोर्ड ने हाल के दौरों में कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ द्वारा निजी वाहनों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई है.


एक्स्ट्रा सामान पर होगी खिलाड़ियों की जेब ढीली
अब खिलाड़ियों को 150 किलो से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त खर्च खुद उठाना होगा. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बोर्ड यह खर्च नहीं उठाएगा. सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों में अनुशासन लाने के लिए यह कदम उठाया गया है.


मैनेजर और यूट्यूब वीडियो पर रोक
समीक्षा बैठक में पता चला कि एक रिजर्व खिलाड़ी की पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम के निजी पलों का यूट्यूब वीडियो बनाया. साथ ही, एक कोचिंग स्टाफ के मैनेजर ने टीम बस का इस्तेमाल किया, जिसे अनुशासन का उल्लंघन माना गया. बोर्ड ने इसे एंटी-करप्शन यूनिट के लिए खतरा बताते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने की बात कही.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "टीम बस में निजी मैनेजरों का सफर करना एंटी करप्शन यूनिट के लिए खतरे की घंटी हो सकता है. इसे भविष्य में टाला जाना चाहिए. जहां तक ​​दौरे पर पत्नियों की मौजूदगी का सवाल है, इस पर बोर्ड में चर्चा हो रही है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा."


यह भी पढ़ें:


R Ashwin: रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं अश्विन, क्या संन्यास लेने पर हो रहा पछतावा? जानें फ्यूचर प्लान पर क्या कहा