Team India Head Coach: BCCI की पहली पसंद गौतम गंभीर? संपर्क में हैं कोहली समेत ये सीनियर खिलाड़ी!
Head Coach: टी20 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अपना नया कोच मिल जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई कोच की तलाश में जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर इस रेस में बीसीसीआई की पहली पसंद हैं.
Team India Head Coach: भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम के नए कोच की तलाश जोरों पर है और आवेदन की आखिरी तारीख अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है. वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ कोच का पद छोड़ देंगे. इससे पहले बीसीसीई ने टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं.
गंभीर के अलावा और भी कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम इस रेस में आगे आ रहे हैं. जिसमें स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने शामिल हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीआई ने मुख्य कोच के लिए आशीष नेहरा से भी संपर्क किया है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के संपर्क में हैं.
गंभीर से बात कर सकती है बीसीसीआई
हाल के समय को देखें तो गंभीर बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई आने वाले दिनों में गंभीर से बात करने की संभावना है.
उस रिपोर्ट में कह गया है कि "संभावित उम्मीदवारों के साथ कोई औपचारिक संवाद नहीं हुआ है. सभी कोच अपना समय ले रहे हैं और विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर की स्थिति मजबूत हुई है. बोर्ड के अधिकारी अहमदाबाद में गंभीर से बात कर सकते हैं."
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गंभीर टीम के वरिष्ठ सदस्यों के संपर्क में हैं. जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं. गंभीर और कोहली के बीच मैदान पर काफी मतभेद रहे हैं, लेकिन दोनों ने अपने पुराने मतभेद सुलझा लिए हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हुए हैं. गंभीर के मेंटर के रहते हुए कोलकाता इस सीजन में फाइनल तक पहुंची चुकी है. इससे पहले उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हैं.
यह भी पढ़ें: 'इससे बेहतर पसंद...', RCB के एलिमिनेटर से पहले भगौड़े विजय माल्या ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात