इस चीज पर BCCI के नए अध्यक्ष का रहेगा 'स्पेशल फोकस', रोजर बिन्नी ने किया अपने प्लान का खुलासा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली है.
![इस चीज पर BCCI के नए अध्यक्ष का रहेगा 'स्पेशल फोकस', रोजर बिन्नी ने किया अपने प्लान का खुलासा BCCI New president Roger Binny reveals '2 things' he wants to focus on here read the full details इस चीज पर BCCI के नए अध्यक्ष का रहेगा 'स्पेशल फोकस', रोजर बिन्नी ने किया अपने प्लान का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/0ec7be0893d83701af5086ad3ae4abc71666105927349428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roger Binny: मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है. साल 1983 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध चुना गया. वहीं, जय शाह बीसीसीआई सचिव के तौर पर बने रहेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह को दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है. बहरहाल, बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है.
'क्रिकेटरों को चोट से बचाने पर करेंगे काम'
रोजर बिन्नी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं, वह इन खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम को अपनी रणनीति पर फिर से काम करना पड़ा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मैं मुख्यतः दो चीजों पर खास फोकस करूंगा. पहला, खिलाड़ियों को चोट से बचाने पर और दूसरा, भारतीय पिचों पर.
'भारत में तैयार किया जाएगा स्पेशल विकेट'
रोजर बिन्नी ने कहा कि वह भारतीय पिचों पर खास तौर पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों को इस तरह बनाया जाएगा, ताकि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के दौरे पर जाएं तो वहां के हालात और विकेट के मुताबिक ढ़लने में ज्यादा परेशानी नहीं हो. गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
ये भी पढ़ें-
SMAT 2022: ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म जारी, अब केरल के खिलाफ जड़ा शतक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)