BCCI New Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब नई चयनकर्ता समिति के गठन के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) गुरुवार को मीटिंग करेगी और शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों की लिस्ट देखेगी. जनवरी के पहले हफ्ते में नई चयनकर्ता समिति के नाम का ऐलान किया जा सकता है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ता समिति को 25 दिसंबर को ही निकल जाना था, लेकिन नई समिति का गठन नहीं हो पाने के कारण उन्हें फिलहाल रुकने के लिए बोला गया है.


चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने दोबारा चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है तो वहीं देबाशीष मोहंती और सुनील जोशी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इस समिति में शामिल लोगों को रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड का मैच देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जनवरी के पहले हफ्ते में ही शुरू होनी है तो इसके लिए टीम भी पुरानी समिति को ही चुनना होगा. 


कैसी हो सकती है नई चयनकर्ता समिति?


पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद नए चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे हैं. सूत्रों की मानें तो मुख्य चयनकर्ता पद के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है उनमें वेंकटेश सबसे सफल क्रिकेटर हैं. नई कमेटी में बोर्ड एक टी20 स्पेशलिस्ट की भी तलाश कर रही है. वेस्ट जोन से सलिल अंकोला का नाम कई बार उठाया जा चुका है और यदि आशीष सेलार की मदद मिली तो उन्हें यह मौका मिलना तय है.


ईस्ट जोन ने शिव सुंदर दास चुने जा सकते हैं तो वहीं नॉर्थ से मनिंदर सिंह, अतुल वासन और निखिल चोपड़ा रेस में शामिल हैं. नयन मोंगिया का नाम भी लगातार लिया जा रहा है जिन्हें सेंट्रल जोन से मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें:


Ranji Trophy: चेन्नई के इस स्टार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक, कर्नाटक के सामने सफल रहे अर्जुन तेंदुलकर