दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अगस्त में ट्वेंटी-ट्वेंटी खेलने को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आ रही है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को भारत के साथ अगस्त में ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेलने की उम्मीद जताई थी. लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट खेलने पर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बात की जानकारी दी है.
अरुण धूमल ने कहा, ''बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को सीरीज खेलने का कोई पक्का भरोसा नहीं दिया है. ऐसी सीरीज खेलने की कोई संभावना बन सकती है इसको लेकर सिर्फ बात हुई है. यह सीरीज खेली ही जाएगी इसको लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.''
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गई थी. धूमल ने कहा, ''सीरीज जिस वक्त रद्द हुई थी उस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर संभावना खोजने की कोशिश की गई थी. लेकिन हम इस दौरे पर जाएंगे ही यह फैसला नहीं हुआ.''
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा है कि सरकार ने यात्राओं पर बैन लगा रखा है और हम किसी देश को कोई भरोसा नहीं दिला सकते है. उन्होंने कहा, ''हम आगे के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना भी मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभी कैसे कुछ कहा जा सकता है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को भारत के साथ तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज खेलने की बात कही थी. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि इंडियन क्रिकेट टीम दोबारा मैदान पर कब उतरेगी उसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
गांगुली के आईसीसी चीफ बनने की उम्मीदों को झटका, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पीछे हटा