Domestic Cricket: घरेलू क्रिकेट में कई क्रिकेटरों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय टीम में अभी तक इनकी सुध नहीं ली है. डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन क्रिकेटर में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वहीं कुछ नए खिलाड़ी भी टीम इंडिया में दस्तक देने को तैयार हैं. बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने इनकी परफॉर्मेंस को लगातार दरकिनार किया है. आइए आपको बताते हैं कि वे कौन से क्रिकेटर हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में धूम मचाई, लेकिन फिर भी उन्हें नेशनल टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
मयंक अग्रवाल
हाल ही में संपन्न हुए रणजी सीजन 2022-23 सत्र में मयंक अग्रवाल सबसे सफल बल्लेबाज रहे. इस दौरान उन्होंने 9 मैचों की 13 पारियों में सर्वाधिक 990 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 249 रन रहा. जो उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बनाया था. इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.
सरफराज खान
सरफराज खान पिछले कई सीजन से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल भी उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन बैटिंग की. इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में तीन शतक लगाते हुए 556 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन रहा. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया.
पृथ्वी शॉ
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पृथ्वी शॉ भी इस साल रणजी ट्रॉफी बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 6 मैचों की 10 पारियों में 595 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए 379 रन की मैराथन पारी खेली. इसके बावजूद भी वह भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने का इंतजार कर रहे हैं.
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने भी घरेलू क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में बढ़िया बल्लेबाजी की. टीम इंडिया में मौजूदा समय में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जिनसे संजू का प्रदर्शन ज्यादा असरदार है. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं दिए जाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टी20 मैच में चोटिल होने के बाद अभी तक उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: