BCCI Not Happy With Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आगामी एशिया कप की तैयारियों को लेकर इस समय बेंगलुरु में 6 दिवसीय अभ्यास कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सभी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. 24 अगस्त को पहले दिन इस कंडीशनिंग कैंप में सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना यो-यो टेस्ट पास करने के बाद उसके स्कोर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट कर दिया. अब इस जानकारी को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है.


विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जो ठीक यो-यो टेस्ट के बाद है और उसमें उन्होंने बताया कि उनका स्कोर 17.2 का रहा. इसके बाद जहां सोशल मीडिया पर कोहली को उनकी फिटनेस के लिए फैंस ने जमकर सराहना की. वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी और सोशल मीडिया के अन्य हैंडल पर जो यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया गया था, उससे बीसीसीआई के टॉप अधिकारी काफी नाराज हुए हैं.


कोहली की इस स्टोरी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कथित तौर पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर को लेकर किसी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार यह हिदायत एशिया कप कैंप में मौजूद सभी खिलाड़ियों को दी गई है.


अनुबंध के उल्लंघन का दिया गया हवाला


यो-यो टेस्ट स्कोर के सार्वजनिक होने के बाद रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि प्लेयर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय जानकारी को पोस्ट करने से बचना चाहिए. वह अभ्यास कैंप के दौरान ली गई फोटो पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन यो-यो टेस्ट का स्कोर नहीं. यह अनुबंध के नियम के उल्लंघन के तहत आता है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बढ़ी भारत की चिंता, इन गेंदबाजों के सामने बुरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं विराट कोहली