BCCI on Ross Taylor: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि 2011 में आईपीएल के मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने तीन चार थप्पड़ लगाए थे. इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से रिएक्शन आ गया है. बीसीसीआई अधिकारी से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की उन्हें जानकारी नहीं हैं.


बीसीसीआई अधिकारी ने दिया रिएक्शन
रॉस टेलर के थप्पड़कांड मामले में अब बीसीसीआई अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है. वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या इस मामले में कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा कि मैं अभी यात्रा कर रहा हूं. इसलिए मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं.


राजस्थान रॉयल्स ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
वहीं टेलर के इस थप्प्ड़कांड को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है. आपको बता दें कि रॉस टेलर ने कहा था कि 2011 में मोहाली में खेले गए एक मैच के दौरान मैं जीरो पर आउट हो गया था. इस बात को लेकर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझे तीन चार बार थप्पड़ लगाए.


रॉस टेलर ने आगे कहा, ''भले ही उन्होंने ऐसा मजाक में किया था. उन्होंने मुझे कहा कि हम तुम्हें जीरो पर आउट होने के लिए इतना पैसा नहीं देते हैं. ऐसा करने के बाद वो हंसने लगे. थप्पड़ जोर से नहीं लगाए गए. लेकिन आईपीएल जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर आप इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं.''


यह भी पढ़ें:


Duanne Olivier Ruled Out: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज


IND vs PAK: 'टीम इंडिया के X फैक्टर हैं हार्दिक पांड्या, अकेले जिता सकते हैं एशिया कप', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान