Virat Kohli VS BCCI: रविवार को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के ओर से दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फॉर्म में लौटते नजर आएं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि उनके इस पारी के बाद भी भारतीय टीम जीत नहीं सकी और पांच विकेट से मैच हाथ से गंवा दिया. वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया. विराट ने कहा कि जब मैने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एमएस धोनी का मैसेज आया था. वहीं कोहली के इस बयान पर अब बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बीसीसीआई अधिकारी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
वहीं विराट के समर्थन वाले बयान पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कोहली और बीसीसीआई में किसी के बीच कोई मतभेद नहीं है. भारत क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हर कोई उनका सम्मान करता है. वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए एक बहुत अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने सही समय पर फॉर्म में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह अहम किरदार निभाएंगे. वहीं टेस्ट कप्तानी के बाद समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि बोर्ड ने उस दौरान उनका समर्थन किया था.
कोहली ने दिया था बड़ा बयान
रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था कि जब मैंने टेस्ट कैप्टनसी छोड़ी तो मेरे पास सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया. उनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं. वो हैं एमएस धोनी. बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है, टीवी पर बहुत लोग सजेशन देते हैं. लेकिन जिनके पास मेरा नंबर है, और किसी का मैसेज नहीं आया. एक रिसपेक्ट या जो कनेक्शन होता है, अगर वो होता है तो इस तरह से दिखता है. क्यों कि दोनों तरफ से सिक्योरिटी होती है. न उनको कुछ मुझसे चाहिए और न मुझे कुछ उनसे चाहिए. हम इनसिक्योर नहीं थे.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: Virat Kohli की फॉर्म पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्या है उनमें खास