BCCI On Jay Shah Pakistan Visit: एशिया कप 2023 के शेड्यूल के आधिकारिक एलान का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. डरबन में इसी मुद्दे को लेकर आईसीसी के बैठक के बीच बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चर्चा हुई, जिसके बाद अब जल्द ही टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख जका अशरफ ने अब एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को लेकर अपनी सहमति दे दी है. वहीं इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया में इस मुलाकात के बाद यह खबरें भी सामने आई कि BCCI सचिव जय शाह एशिया कप के मैचों में पाक का दौरा करेंगे.


अब इन अफवाहों को लेकर बीसीसीआई की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि ना तो भारतीय टीम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा करेगी और ना ही सचिव जय शाह पाकिस्तान जायेंगे. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस पूरे मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई. भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जाएंगे. सिर्फ एशिया कप का कार्यक्रम तय किया गया है.


अरुण धूमल ने एशिया कप को लेकर हुई इस मुलाकात को लेकर बताया कि बीसीसीआई सचिव ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया है. जैसा की पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई थी, बात उसी पर जारी है. पाकिस्तान में लीग राउंड के चार मैच होंगे, जबकि श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे.


पाकिस्तान के पास हैं मेजबानी के अधिकार


आगामी एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जाना है. इस दौरान पाकिस्तान अपने देश में सिर्फ 1 मुकाबला ही खेल पाएगी, जो नेपाल के खिलाफ हो सकता है. इसके अलावा अन्य 3 मुकाबले अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच हो सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: क्या टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर शतक के सूखे को खत्म कर पाएंगे विराट कोहली? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब