World Cup 2023: भारत साल 2023 में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) की मेजबानी करेगा. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) चाहती है कि सरकार से टैक्स (Tax) में छूट मिले. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट के जरिए बड़ी कमाई करेगा, लेकिन उस कमाई का बड़ा हिस्सा सरकार (Government) के खाते में जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) के पदाधिकारी पिछले सप्ताह टैक्स छूट के मामले को लेकर वित्त मंत्री (Finance Minister) से मुलाकात कर चुके हैं.
वित्त मंत्री से मिले BCCI के अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों ने वित्त मंत्री (Finance Minister) से मुलाकात के दौरान कहा कि अगर टैक्स (Tax) में छूट नहीं मिलेगी तो आने वाले दिनों में भारत में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International Tournament) आयोजित करने में परेशानी होगी. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournamnet) के आयोजन के लिए हमें 10 फीसदी टीडीएस (TDS) में छूट मिली है. गौरतलब है कि साल 2023 का क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) भारत में खेला जाएगा. दरअसल, टीडीएस (TDS) में कटौती होने से आईसीसी (ICC) को मिलने वाले राजस्व (Revenue) में कमी आएगी, इस वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने टैक्स (Tax) में छूट देने की मांग की.
2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टैक्स में मिली थी छूट
गौरतलब है कि साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत में हुआ था. इस आयोजन के लिए सरकार की तरफ से बीसीसीआई (BCCI) को टैक्स (Tax) में छूट मिली थी, लेकिन आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) में बीसीसीआई (BCCI) को टैक्स में छूट मिलती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. दरअसल, इस साल आयोजन में अभी ठीक-ठाक वक्त बाकी है, ऐसे में भारत सरकार (Indian Government) क्या फैसला लेती है यह देखने वाली बात होगी. वहीं, इस साल आस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE, 2nd T20 Live: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ईशान किशन 3 रन बनाकर आउट