Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत अब जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. पंत पिछले कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि एक बेहद दुखद कार दुर्घटना में पंत का एक्सीडेंट हो गया था, और वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे.


पंत के घुटने में काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद डॉक्टर को रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी करनी पड़ी थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पिछले कई महीनों से पंत की निगरानी कर रही है, और पंत काफी तेज से ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन अभी तक पेशेवर क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं. 


कब होगी पंत की वापसी?


ऑस्ट्रेलिया के गाबा में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट मैच जिताने वाले खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि पंत दिसंबर में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे को भी मिस कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद अगर सभी चीजें प्लान के मुताबिक चली तो जनवरी में होने वाला भारत-अफगानिस्तान सीरीज में ऋषभ पंत मैदान में दिख सकते हैं.


हालांकि, उससे पहले पंत को घरेलू क्रिकेट में खेलकर मैच फिटनेस हासिल करनी होगी. इस वक्त पंत बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं, और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस पर नज़र बनाए हुए हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि, "अभी भी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, यह अच्छा है कि वह नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी भी कुछ वक्त की जरूरत है. वह घरेलू क्रिकेट से वापसी करेंगे और अपने आत्मविश्वास को वापस पाएंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो शायद अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है. लेकिन मैं फिर से कहूंगा, कि अभी कुछ भी पक्का नहीं है."


यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप की टॉप-7 टीमें करेंगी चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई, क्या इंग्लैंड होगी बाहर?