(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: संजू सैमसन को BCCI ने फिर किया नज़रअंदाज़, चोटिल श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल नहीं किया गया है.
IND vs AUS ODI, Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से एक बार फिर संजू सैमसन को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह संजू सैमसन को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शिव सुंदर दास की अध्यक्ष्ता वाली सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की.
वनडे में शानदार हैं संजू के आंकड़े
वनडे सीरीज़ की शुरुआत 17 मार्च, शुक्रवार से होगी, पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता था. मौजूदा वक़्त में वनडे में उनका औसत 66 का है, लेकिन एक बार फिर उन्हें बीसीसीआई ने इग्नोर कर दिया है. सीरीज़ के पहले मैच हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
चौथे टेस्ट मैच के दौरान अय्यर को बैक में हुआ था दर्द
अहमदाबाद में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रेयस अय्यर को बैक में पेन हुआ था. इसके बाद वो पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं आए थे. दर्ज के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. स्कैन की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह उनकी बैक इंजरी की पुनरावृत्ति है. ऐसे में बीसीसीआई की ओर से उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जाएगा.
टेस्ट सीरीज़ से पहले भी अय्यर अपनी चोट के चलते नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे. वहां उन्होंने 15 दिन का रिहैब किया था. अय्यर ने पहला टेस्ट मिस किया था और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट से वो टीम से जुड़ गए थे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है, ऐसे में अय्यर को लेकर किसी तरह की जल्दबाज़ी नहीं की जा सकती है.
वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरन मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें...
Moeen Ali: वनडे वर्ल्ड कप के बाद ODI फॉर्मेट को अलविदा कहे सकते हैं मोईन अली, ऑलराउंडर ने दिए संकेत