Domestic Players Salary: IPL जितना पैसा घरेलू क्रिकेट में भी कमाएंगे खिलाड़ी? 1 करोड़ तक मिलेगी सैलरी
IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अभी घरेलू खिलाड़ियों को अनुभव के आधार पर सैलरी देता है. अगर किसी खिलाड़ी ने 40 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं तो उसे हर दिन 60 हजार रुपए मिलते हैं.
BCCI domestic cricketer salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी को इसको लेकर सुझाव देने का काम सौंपा गया है. बोर्ड का मानना है कि जो खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलते हैं उन्हें इसका फायदा मिल जाएगा. हालांकि इसको लेकर कई तरह के नियम भी होंगे. बीसीसीआई कई तरह के प्लान पर काम करेगी. खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलने तक की उम्मीद है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड रणजी ट्रॉफी के 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक सालाना सैलरी के रूप में दे सकता है. अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो अनुभव के आधार पर सैलरी दी जाती है. रणजी ट्रॉफी के 40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर दिन 60 हजार रुपए मिलते हैं. वहीं 21 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए मिलते हैं. इसके अलावा 20 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 40 हजार रुपए मिलते हैं.
रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने वाली टीम के सीनियर खिलाड़ी 25 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. वहीं दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को अनुभव के आधार पर 17 से 22 लाख रुपए तक मिलते हैं. बीसीसीआई आईपीएल में न खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर खास तरह के प्लान पर विचार कर रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट के लिए खास स्कीम शुरू की है. टीम इंडिया के लिए 75 प्रतिशत से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस 300 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो एक खिलाड़ी को 15 लाख रुपए मिलते हैं. बोर्ड का मानना था कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ रहे थे. इसी वजह से यह फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें : Watch: ट्रिस्टन स्टब्स ने फील्डिंग से दिल्ली को जिताया, देखिए कैसे पांच रन बचाकर टीम को 4 रन से दिलाई जीत