India Cricket Team Selection Panel: भारतीय टीम को इस साल अभी 2 बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. इसमें एक एशिया कप और दूसरा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप है. इन दोनों ही टूर्नामेंट में टीम चयन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं. चेतन शर्मा के अचानक मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अभी चयन समिति में एक पद खाली है. इस समय भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी शिव सुंदर दास संभाल रहे हैं. इसी बीच जो 1 पद खाली है उसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का नाम बार-बार सामने आ रहा है. हालांकि चयनकर्ताओं को मिलने वाली सैलरी बड़ी समस्या बताई जा रही है.


एक समय भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दिलीप वेंगसरकर और के. श्रीकांत जैसे दिग्गज खिलाड़ी निभाते हुए नजर आते थे. लेकिन अब इस जिम्मेदारी को निभाने से बड़े खिलाड़ी साफतौर पर कतराते हुए दिखाई देते हैं. इसके पीछे सभी का मानना है कि सेलेक्टर के तौर पर मिलने वाला वेतन काफी कम है. इस समय उत्तर क्षेत्र से एक नाम को चयन समिति में शामिल किया जाना है. इसको लेकर वीरेंद्र सहवाग का नाम सामने आ रहा है.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि प्रशासकों की समिति के कार्यकाल के दौरान सहवाग को मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया जो बाद में अनिल कुंबले बने. अब नहीं लगता कि वह खुद से आवेदन करेंगे. इसके अलावा उनके जैसे बड़े खिलाड़ी को उसके कद के अनुरूप वेतन भी देना होगा.


युवराज, गंभीर और हरभजन इस वजह से अभी नहीं कर सकते आवेदन


उत्तर क्षेत्र से किसी एक नाम को चयन समिति में शामिल किया जाना है. इसके लिए वीरेंद्र सहवाग के अलावा बड़े नाम देखे जाए तो उसमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी शामिल हैं. लेकिन यह तीनों ही खिलाड़ी अभी इस पद के लिए एलिजिबल नहीं है. दरअसल संन्यास लेने के 5 साल के बाद ही इस पद के लिए खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं.


मौजूदा समय में भारतीय टीम के चयन समिति में शामिल सदस्यों को मिलने वाले वेतन को देखा जाए तो उसमें चीफ सेलेक्टर को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं चयन समिति में शामिल बाकी के अन्य सभी सदस्यों को 90 लाख रुपए सालाना वेतन के तौर पर बीसीसीआई की तरफ से दिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें...


TNPL 2023: वरूण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी, रवि अश्विन की टीम ने 1 रन से जीता मैच