BCCI Planning New Bowler In Indian Team: एक वक्त था जब भारतीय टीम को गेंदबाजी के लिहाज से बाकी टीमों की तुलना में कम आंका जाता था, लेकिन मौजूदा वक्त में भारतीय गेंदबाज दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज भारतीय बॉलिंग को दुनिया में मशहूर कर चुके हैं. इसी बीच अब बीसीसीआई करीब 155 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को टीम इंडिया में लाने की तैयारी कर रहा है. 


यहां हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज मयंक यादव की. आईपीएल 2024 में मयंक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से सभी का ध्यान खींचा था. हालांकि वह आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेल सके और चोटिल हो गए थे. अब कथित तौर पर मयंक फिट हो चुके हैं और उन्हें टीम इंडिया में लाने की तैयारी की जा रही है. 


बीसीसीआई ने मयंक को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के एक स्पेशल कैंप में शामिल किया हुआ है. इंजरी के बाद मयंक एनसीए में रिकवरी के लिए आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "बीते एक महीने से मयंक ने किसी भी दर्द की शिकायत नहीं की. वह एनसीए में पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं. चयनकर्ता इस बात को देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कितना तैयार हैं. आगे आने वाले लंबे टेस्ट सीजन को देखते हुए चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ नए चेहरों को आजमाने के विचार में हैं. पांड्या ने करीब कुछ महीनों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. अभिषेक को भी कुछ क्वालिटी प्रैक्टिस की जरूरत है."


सोर्स ने आगे कहा, "मयंक दिन में तीन अलग-अलग स्पेल में व्हाइट बॉल के साथ करीब 20 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं. एनसीए कैंप में उन्हें देखने के बाद सिलेक्टर्स उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए चुन सकते हैं. अगरकर के नए एनसीए के उद्घाटन भाग लेने के लिए बेंगलुरु जाने की उम्मीद है."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN Kanpur Test: बारिश ने मैच का मजा किया किरकिरा, दूसरे का खेल हुआ रद्द