IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर खतरा मंडरा रहा है. बीसीसीआई आईपीएल 13 की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर चुका है. लेकिन कोरोना वायरस के हर दिन नए मामले सामने आने से देश में हालात गंभीर बनते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने अब आईपीएल 13 को आगे बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है.


बीसीसीआई का मानना है कि ''अगर हालात अप्रैल के अंत में भी बेहतर होते हैं और लीग का पहला मैच अगर मई के पहले सप्ताह में भी आयोजित कराना पड़ता है, तब भी बोर्ड 12वें सीजन का आयोजन कर सकता है.''


बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ''आईपीएल का भविष्य बताना अभी मुश्किल होगा, लेकिन बोर्ड उस पैटर्न को फॉलो कर लीग का आयोजन कर सकता है जो दक्षिण अफ्रीका में लीग के आयोजन के लिए उपयोग में लिया गया था, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पहला मैच मई के पहले सप्ताह में हो.''


इन विकल्पों पर भी हो रहा है विचार


अधिकारी ने कहा, "ज्यादा से ज्यादा हम अप्रैल के अंत तक का इंतजार कर सकते हैं. अगर लीग का पहला मैच मई के पहले सप्ताह में नहीं खेला जाता है तो इसका आयोजन लगभग नामुमकिन है. हमें प्रक्रिया का पालन करने के लिए अप्रैल के अंत का इंतजार करना होगा. हम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराए गए संस्करण से मदद ले सकते हैं. अगर आपको याद हो वो सबसे छोटा आईपीएल था जो 37 दिन चला था और जिसमें 59 मैच खेले गए थे. हम ऐसा कर सकते हैं. लेकिन कुछ चीजों का पालन करना होगा."


बीसीसीआई स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनज़र एक ही राज्य में आईपीएल का आयोजन करवाने पर भी विचार कर रहा है. हालांकि अधिकारियों के लिए भी अभी ज्यादा कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है. खेल मंत्रालय ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि आईपीएल के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा.


अगर ओलंपिक खेल रद्द हो जाते हैं तो हम IPL का आयोजन कैसे कर सकते हैं: BCCI सूत्र