IPL 2020: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया है. बीसीसीआई की ओर से 16 अप्रैल को इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई. बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल का 13वां सीजन अगले आदेश तक टाला जा रहा है. इससे पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया था. हालांकि शुरुआत में आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ''कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल लीग को अगले आदेश तक टालने का फैसला करती है.'' बीसीसीआई का कहना है कि लोगों का स्वास्थ्य उसकी पहली प्राथमिकता है.
पहले ही लगाए थे कयास
बीसीसीआई ने आगे कहा, ''देश के लोगों के स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. आईपीएल से जुड़ी हुई टीमों, ब्रॉडकास्टर और सपोंर्स का मानना है कि सही समय आने पर ही आईपीएल के बारे में सोचा जाना चाहिए.'' इससे पहले पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 15 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक लागू कर दिया था जिसकी वजह से आईपीएल शुरू होने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई.
हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल के 13वें सीजन को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला नहीं किया है. बीसीसीआई ने कहा, ''बोर्ड पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. हम भारत सरकार के दिशानिर्देशों को देखते हुए ही अपने पार्टनर्स के साथ आगे के बारे में बात करेंगे.''
इससे पहले 15 अप्रैल को ही एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग को टाले जाने की पुष्टि कर दी थी. मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई के पास 13वें सीजन के आयोजन के बेहद कम विकल्प बचे हैं.
अगले आदेश तक रद्द किया गया IPL सीजन 13, टूर्नामेंट के लिए अगले 2 महीने बेहद जरूरी: सौरव गांगुली