BCCI Tweet for Virat: ट्विटर पर #shameonbcci ट्रेंड होने के बाद BCCI ने आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) को धन्यवाद कहकर एक ट्वीट किया है. वन डे क्रिकेट से कप्तान के तौर पर विराट को हटाने के 24 घंटे बाद बीसीसीआई ने "थैंक यू कैप्टेन" ट्वीट किया है. ट्वीट में ये लिखा गया है कि "एक लीडर जिन्होंने अपनी टीम को धैर्य, जोश और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ाया हैं, धन्यवाद कैप्टेन."
इससे पहले विराट कोहली को वन डे क्रिकेट की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी. 95 वनडे मुकाबलों में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की हैं, इनमें से भारत को 65 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. विराट कोहली के नेतृत्व में जीत के रिकॉर्ड्स को अगर देखा जाए तो उनके कप्तान रहने के दौरान भारत का विनिंग परसेंटेज 70.43 फीसदी रहा है. कोहली की कप्तानी में 19 में से 15 बाई लेटरल सीरीज में भारतीय टीम ने अजेय रही है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं छोड़ना चाहते थे वनडे टीम की कमान, BCCI ने 48 घंटे का समय देने के बाद लिया एक्शन
ये रिकार्ड्स अगर कोहली के पक्ष में है तो वहीं उनके खिलाफ जो रिकार्ड्स हैं, उनमें आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया की नाकामयाबी है. टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप क्रिकेट, 2020 के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और 2021 टी-20 विश्व कप में ट्रॉफी जीत नही पायी.
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने इस फॉरमेट की कप्तानी से अलविदा लेने का फैसला लिया था. बुधवार को बीसीसीआई ने विराट को वन डे की कप्तानी से भी हटा दिया था . इसके तुरंत बाद से विराट के फैंस काफी भड़क गए. आज से #shameonbcci हैजटैग ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. बीसीसीआई की तरफ से भी विराट को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली थी. आखिर ट्विटर पर बीसीसीआई ने ये थैंक्यू पोस्ट लिखा है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: अजिंक्य रहाणे से छीनी गई उपकप्तानी, टेस्ट टीम में मिली जगह, लेकिन प्लेइंग इलेवन से रह सकते हैं बाहर