BCCI On Women's IPL: पिछले लंबे वक्त से प्रतीक्षित महिला आईपीएल (Women's IPL) पर लगातार बातें हो रही हैं, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) मार्च 2023 में महिला आईपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें होंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि 26 फरवरी को साउथ अफ्रीका में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) के समापन होने के तुरंत बाद बीसीसीआई महिला आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है.


बीसीसीआई की योजना में कुल 22 लीग मैच शामिल


बहरहाल, बीसीसीआई की प्रस्तावित योजना में कुल 22 लीग मैच शामिल है. इसके अलावा प्रत्येक टीमों में 18-18 खिलाड़ी होंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 6 होगी. वहीं, प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ियों से अधिक नहीं होंगे, जिसमें चार पूर्ण सदस्य देशों से जबकि 1 खिलाड़ी एसोशिएट नेशन से होंगे. महिला आईपीएल में की सारी 5 टीमें इस टूर्नामेंट के दौरान एक-दूसरे से 2 बार खेलेंगी.


लीग टॉपर टीम को सीधे फाइनल में मिलेगी इंट्री


मिली जानकारी के मुताबिक, लीग टॉपर टीम को सीधे फाइनल में इंट्री मिलेगी. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस तरह एलिमिनेटर के माध्यम से फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का चयन किया जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई ने अधिकारिक तौर पर अब तक यह साफ नहीं किया है कि महिला आईपीएल कब से कब तक खेला जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मेंस आईपीएल शुरू होने से पहले महिला आईपीएल खत्म हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जताया भरोसा


India vs Western Australia: दूसरे अभ्यास मैच में चमके अश्विन, हर्षल पटेल ने भी की वापसी, भारत को मिला बड़ा लक्ष्य