Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कोलकाता स्थित घर और ऑफिस को बुधवार को सैनिटाइज किया गया. कोलकाता नगर पालिका ने आज सुबह ये काम किया. इस दौरान पार्षद Sudip Polley भी मौजूद रहे. सौरव गांगुली कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं और उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
बता दें कि गांगुली का कोरोना टेस्ट सोमवार को हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गांगुली को पहली बार कोरोना हुआ है. इससे पहले उनके परिवारवाले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था. इससे पहले उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी.
इस साल 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गाय था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था. गांगुली के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गई थी. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.
ये भी पढ़ें- Joe Root: Ashes 2021 में England की शर्मनाक हार के बाद घिरे जो रूट, Geoffrey Boycott बोले- छोड़ दो कप्तानी
ICC Test Player of The Year: Ashwin के नॉमिनेशन पर Pakistan में बवाल, फैंस बोले- हैरानी हो रही कि...