केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी तो की है साथ में दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन इस बीच सबसे खास बात रही कप्तान कोहली की 70 रनों की पारी. इन तीनों बल्लेबाजों ने दिखा दिया था कि वो किसी भी हालत में वेस्टइंडीज से ये मैच जीतकर रहेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही. इस बल्लेबाजी अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी प्रभावित हुए हैं और टीम इंडिया की तारीफ की है.
सौरभ गांगुली वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं. भारत ने तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में विंडीज के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे जो टी-20 में उसका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है.
भारत की ओर से बुधवार देर रात खेले गए इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70, लोकेश राहुल ने 91 और रोहित शर्मा ने 71 रन बनाए थे. गांगुली ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत सीरीज हारेगा..जीत हैरान करने वाली नहीं है..जो चीज सबसे हटकर रही वो थी बैखौफ बल्लेबाजी जो अब हम टी-20 में देखेंगे..कोई भी टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा बल्कि जीत के लिए खेल रहा है. शाबाश."
इस शानदार बल्लेबाजी से राहुल और कोहली को ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा भी हुआ है. राहुल छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मुंबई में खेले गए मैच में भारत ने विंडीज को 67 रनों से मात दे तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.