T20 WC 2022: वर्ल्ड कप के बीच BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. इसके बाद बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
Roger Binny On Virat Kohli: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे. इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ मैच में पूर्व भारतीय कप्तान 44 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. दरअसल, विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेली हैं. खासकर, रनों का पीछा करते हुए कोहली का बल्ला खूब चला है. इस वजह से विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. अब बीसीसीआई ने नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
'उस दिन कोहली को देखना सपने की तरह था'
रोजर बिन्नी ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उस दिन उन्हें देखना सपने की तरह था, जिस तरह से वह गेंद को बाउंड्री पार भेज रहे थे. आप इस तरह के मैच बहुत कम देखते हैं, उस पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम हावी रही, लेकिन विराट कोहली ने आखिरी समय में मैच भारत की झोली में डाल दिया. उन्होंने कहा कि फैंस इस तरह के मैच देखने के लिए ही स्टेडियम में जाते हैं, साथ ही ऐसे में क्रिकेट के लिए भी शानदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है, वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
'दबाव में कुछ खिलाड़ियों का खेल निखर जाता है'
बीसीसीआई ने नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने आगे कहा कि दबाव में कुछ खिलाड़ियों का खेल निखर जाता है, वह दबाव में बेहतर करते हैं, विराट कोहली ऐसे ही खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय पारी खेलने के लिए रोजडर बिन्नी ने विराट कोहली को बधाई दी, साथ ही उन्होंने जमकर तारीफ की. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट कोहली की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद भड़के PCB चेयरमैन रमीज राजा, पाकिस्तान टीम को सुनाई खरी खोटी