Roger Binny on IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में पिछले रविवार हुए भारत-पाक मैच (IND vs PAK) को लेकर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ज्यादातर वक्त मैच पाकिस्तान के कब्जे में था लेकिन अचानक यह भारत की झोली में आ गया. उन्होंने इस मैच में जीत दिलाने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रेय दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.


कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में अपने सम्मान समारोह में शामिल हुए रोजर बिन्नी ने कहा, 'मेरे लिए यह मुकाबला एक सपने की तरह था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि कोहली किस तरह गेंद को पार्क में भेज रहे थे. यह एक लाजवाब जीत थी. आप इस तरह के मैच शायद ही देख सकते हैं, जब ज्यादातर वक्त तक मैच पाकिस्तान के कब्जे में हो और फिर अचानक वह भारत के पाले में गिर जाए. यह क्रिकेट के लिए अच्छा है. और दर्शक भी यही देखना चाहते हैं.'


विराट कोहली की तारीफ में बिन्नी ने कहा, 'कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. वह एक क्लास प्लेयर हैं. ऐसे खिलाड़ी दबाव वाली स्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.'


टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर अब तक बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में शिकस्त दी थी और फिर दूसरे मैच में नीदरलैंड्स पर बड़ी जीत हासिल की. इन दोनों ही मुकाबलों में विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक जड़े. फिलहाल, टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर काबिज है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के काफी नजदीक है.


यह भी पढ़ें...


Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके