(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: 'ICC का झुकाव इंडिया की तरफ' वाले बयान पर अफरीदी को मिला जवाब, BCCI अध्यक्ष ने कही यह बात
T20 WC 2022: भारत-बांग्लादेश मैच में हुई तीन बड़ी घटनाओं के बाद शाहिद अफरीदी ने ICC पर भारत का फेवर करने के आरोप लगाए थे. इस पर अब BCCI अध्यक्ष का जवाब आया है.
IND vs BAN Controversy: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के उस बयान को पूरी तरह गलत बताया है, जिसमें उन्होंने ICC का झुकाव भारत की ओर होने की बात कही है. रोजर बिन्नी ने कहा है कि यह गलत है, ICC इवेंट में सभी टीमों के साथ बराबरी वाला बर्ताव किया जाता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार रात को खेले गए भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कुछ विवाद सामने आए थे. विराट कोहली के कहने पर अंपायर का वाइड देना, फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेना और मैदान गीला होने के बावजूद मैच को जल्द शुरू करने जैसे फैसलों पर सवाल उठे थे. पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इन घटनाओं के आधार पर कहा था कि ICC का झुकाव भारत की ओर है और वह किसी भी तरह भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है.
शाहिद अफरीदी ने कहा था, 'आप ने ग्राउंड देखा, वह गीला था. पर मुझे लगता है कि ICC का झुकाव जो है वो इंडिया को किसी भी तरह सेमीफाइनल तक पहुंचाने पर है. और अंपायर भी वही थे, जो पाकिस्तान के साथ मैच में थे. पूरी दुनिया के बेहतरीन अंपायर का अवॉर्ड भी उन्हीं को जाना चाहिए. मैं जानता हूं क्या कुछ हुआ. बहुत ज्यादा बारिश हुई और बारिश रूकने के ठीक बाद मैच शुरू कर दिया गया. यह बताता है कि ICC चाहता था भारत खेले. यहां बहुत सारे फैक्टर्स शामिल थे.'
क्या बोले BCCI अध्यक्ष?
अफरीदी के इस बयान पर जब रोजर बिन्नी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह गलत है. मैं नहीं मानता कि ICC हमारा पक्ष लेती है. हर किसी के साथ बराबरी वाला बर्ताव किया जाता है. कोई भी ऐसा नहीं कह सकता. हमें अन्य टीमों के मुकाबले अलग क्या मिला है? भारत क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा है लेकिन हम सब के साथ बराबर व्यवहार किया जाता है.'
यह भी पढ़ें...