Roger Binny New BCCI President: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया. वे सौरव गांगुली का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस पद के लिए चुने गए हैं. बिन्नी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रतिक्रिया दी. बिन्नी ने बताया कि वे दो अहम मुद्दों पर काम करेंगे. इनमें से खिलाड़ियों की फिटनेस अहम मसला होगा.


बिन्नी ने कहा, ''बीसीसीआई अध्यक्ष होने के नाते मैं मुख्य रूप से 2 चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं. इनमें सबसे पहले खिलाड़ियों की चोटों पर रोकथाम के लिए काम किया जाएगा. जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हो गए, जिससे पूरा प्लान प्रभावित हुआ है. दूसरा, मैं देश की पिचों पर ध्यान देना चाहता हूं.''


67 वर्षीय बिन्नी को क्रिकेट प्रशासन का काफी अनुभव है. उन्होंने वर्षों से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) में विभिन्न पदों पर काम किया है और 2019 से इसके अध्यक्ष हैं. इससे पहले, वह पटेल और अनिल कुंबले (2010-12) के नेतृत्व वाले केएससीए प्रशासन का भी हिस्सा थे.


बिन्नी के साथ, नए प्रशासन में आशीष शेलार और देवजीत सैकिया को जोड़ा गया है. 2017 और 2019 के बीच मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले महाराष्ट्र भाजपा नेता आशीष शेलार कोषाध्यक्ष बन गए हैं, जबकि सैकिया नए संयुक्त सचिव बनाए गए हैं.


गौरतलब है कि रोजर बिन्नी टीम इंडिया के लिए विश्वकप 1983 में अहम भूमिका निभा चुके हैं. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. बिन्नी ने भारत के लिए खेले 72 वनडे मैचों में 77 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 629 रन भी बनाए. वे 27 टेस्ट मैचों में 47 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 830 रन बनाए हैं. बिन्नी का घरेलू मैचों में भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup: 22 साल के यूएई के गेंदबाज ने ब्रेट ली की लिस्ट में बनाई जगह, जानें कैसे रच दिया इतिहास