मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को तीन सदस्य कमेटी (सीएसी) को लेकर बड़ा एलान किया है. पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक को इस तीन सदस्यीय कमेटी में शामिल किया गया है. ये कमेटी जल्द ही राष्ट्रीय चयन समिति के खाली दो पदों को लेकर दिग्गज क्रिकेटरों का इंटरव्यू लेगी. पिछले साल सितंबर महीने में चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन जब तक उनकी जगह किसी और को नहीं रखा जाता तब तक एमएसके प्रसाद अपने पद को संभाल रहे हैं.


सौरव गांगुली ने सलेक्शन कमेटी के अगले चेयरमैन को लेकर बड़ा एलान किया है. सौरभ गांगुली ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले होंगे उसे ही इस बार पांच सदस्य सलेक्शन कमेटी का अगला चैयरमेन चुना जाएगा.


बता दें कि बीसीसीआई के संविधान के एक नियम को लेकर हमेशा से ही एक कन्फ्यूजन बना हुआ है. इस नियम के अनुसार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को ही पांच सदस्य समिति का चेयरमैन चुना जा सकता है. जिन तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया है वह कई पूर्व क्रिकेटरों जैसे अजित अगरकर, वीसीएस लक्ष्मण, शिवरामाकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, नयन मोंगिया, चेतन चौहान, निखिल चोपड़ा और अभय कुरुविला जैसे खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेगी.


गांगुली का बयान आने के बाद ऐसा लग रहा है कि वेंकटेश प्रसाद और अजित अगरकर इस पद के लिए सबसे आगे हैं. बता दें कि अजित अगरकर वर्तमान में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में बतौर चयनकर्ता भी पद संभाल रहे हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत मानी जारी है.


ये भी पढ़ें-


Budget 2020 Highlights: वित्त मंत्री ने अरुण जेटली को किया याद, कहा- जीएसटी के सूत्रधार को श्रद्धांजलि


अरविंद केजरीवाल की चुनौती, कहा-बजट बताएगा कि BJP को दिल्लीवालों की कितनी परवाह है