Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आयोजन पर लगातार कयासों का दौर जारी था, लेकिन अब तय स्थान का चयन तय हो गया है. एशिया कप 2022 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में होगा. अपेक्स काउंसिल मीटिंग (Apex Council Meeting) के बाद बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि एशिया कप 2022 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा. उन्होंने कहा कि इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात ही महज ऐसा स्थान है, जहां बारिश नहीं होगी.


श्रीलंका में होना था आयोजन


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में प्रस्तावित था, लेकिन इस द्वीपीय देश में राजनीतिक अस्थिरता चरम पर है. देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालीदव में शरण ले चुके हैं. ऐसे हालात में एशिया कप का आयोजन आसान नहीं था. इस वजह से बाकी विकल्पों पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात के नाम पर सहमति बन गई है. एशिया कप 2022 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा.






अक्टूबर में होगा T20 वर्ल्ड कप


वहीं, इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) भी खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होगा. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन दुबई में हुआ था. इस वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, जबकि भारतीय टीम ग्रुप-स्टेज में हारकर बाहर हो गई थी.


ये भी पढ़ें-


Watch: श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही महिला फैन, देखें वीडियो


Virat Kohli ने भारतीय क्रिकेट की सोच को बदला, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान