(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli के बचाव में उतरे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कहा- आप उनके नंबर्स को देखिए
विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन अब विराट कोहली को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का साथ मिला है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में उनके होने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हालांकि विराट कोहली का बचाव किया है.
सौरव गांगुली ने जल्द ही विराट कोहली के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है. सौरव गांगुली ने कहा, ''विराट कोहली ने बड़े स्टैंडर्ड सेट किए हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि विराट कोहली जल्द ही वापसी करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. विराट कोहली के नंबर्स को देखिए. ऐसे नबंर्स बिना क्षमता और क्वालिटी के हासिल नहीं किए जा सकते हैं.''
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब तीन साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में लगातार विराट कोहली का प्रदर्शन गिरता जा रहा है. विराट कोहली 6 साल में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
चोटिल भी हुए विराट कोहली
इतना ही नहीं बुरे फॉर्म के बीच विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर चोट का सामना भी करना पड़ा है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में चोटिल हो गए. विराट कोहली की ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. दूसरे और तीसरे वनडे में भी विराट कोहली का खेलना तय नहीं है.
इसके अलावा विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है. एशिया कप के लिए हालांकि विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है.
Virat Kohli का दूसरे वनडे में खेलना तय नहीं, जानें क्या है इसके पीछे की वजह