IND vs AUS 2022: गांगुली ने रोहित की कप्तानी का किया बचाव, कहा- भारत को 80 फीसदी मैचों में मिली जीत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव किया है.
Sourav Ganguly On Rohit Sharma: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय टीम एशिया कप 2022 फाइनल में जगह नहीं बना सकी. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज लगातार सवाल उठा रहे हैं.
'रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 80 फीसदी मैच जीते हैं'
हालांकि, इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी का बचाव किया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 80 फीसदी मैच जीते हैं, जबकि कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तकरीबन 35 मैच खेले हैं, लेकिन महज 5-6 मैचों में हार मिली है. जबकि तकरीबन 80 फीसदी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है.
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की तारीफ की
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
ICC New President: आईसीसी अध्यक्ष बनने के सवाल पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- ये मेरे हाथ में नहीं