कोरोना वॉरियर्स से मिले BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली, किया सम्मानित
सौरव गांगुली ने खुद भी कोलकाता में कोरोना संकटकाल के दौरान गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद की थी.
नई दिल्लीः कोरोना योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इसमें शामिल हुए हैं. गांगुली ने अपने फाउंडेशन यानी कि सौरव गांगुली फाउंडेशन की तरफ से कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया है.
कोरोना संकट काल में जिन्होंने लोगों की सेवा जान से की ऐसे ही समाज के कोरोना वॉरियर्स से सौरभ गांगुली मिले और उनका सम्मान किया. सैनिटाइजेशन का काम करने वालों से लेकर गरीब और ज़रुरतमंद लोगों को खाना खिलाने वाले, सभी से दादा ने मुलाक़ात की और उन्हें बताया कि आने वाले दिन में भी ऐसे ही लोगों तक पहुंचने की कोशिश जारी रखनी होगी.
बता दें कि सौरव गांगुली ने इससे पहले कोलकाता में कोरोना संकट काल के दौरान गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद की थी. रामकृष्ण मिशन और इस्कॉन ऐसे संस्थाओं के माध्यम से उन्होंने लोगों की मदद की थी.
भारत में मार्च से क्रिकेट बंद है और क्रिकेट के चाहनेवालों की तरह ही बीसीसीआई के प्रेसिडेंट भी क्रिकेट शुरू होने के इंतजार में हैं. इसी बीच सौरव ने दो बार आईसीसी और एक बार एशियाई क्रिकेट काउन्सिल की मीटिंग में हिस्सा लिया है और नियमित तौर पर आईपीएल को लेकर बदलते हुए हालातों पर नज़र भी बनाए हुए हैं. अब देखना ये होगा कि आनेवाले कुछ दिनों में वे आईपीएल को लेकर किसी नतीजे तक पहुंच पाते हैं या नहीं?
फिर मुंबई लौट रहे हैं पलायन करने वाले मजदूर, अर्थव्यवस्था के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद