BCCI President सौरव गांगुली का खत्म होने वाला है कार्यकाल, अध्यक्ष बनने की दौड़ में ये दिग्गज सबसे आगे
BCCI President: मौजूदा वक़्त पर सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. अब वो अपने इस पद से हटना चाहते हैं और उनकी जगह ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अध्यक्ष पद की जगह संभाल सकता है.
BCCI President: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जल्द ही अपने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हट सकते हैं. बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) के लिए राज्य संघ प्रतिनिधियों की सूची आ चुकी है. इस लिस्ट में शामिल लोग बीसीसीआई का चुनाव लड़ सकते हैं. गांगुली की जगह पूर्व क्रिकेट रोजर बिन्नी (Roger Binny) अध्यक्ष पद की जगह ले सकते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजर बिन्नी इस रेस में काफी आगे चल रहे हैं और मौजूदा बीसीसीआई आधिकारी भी रोजर बिन्नी से सहमत दिखाई दे रहे हैं.
कौन हैं रोजर बिन्नी
साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रोजर बिन्नी (Roger Binny) भी शामिल थे. फिलहाल वह कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं. रोज बिन्नी का बेटा स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुका हैं. हाल ही में खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज़ में भी स्टुअर्ट बिन्नी को खेलते हुए देखा गया था. इन सबके अलावा रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं.
अपने बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के सिलेक्शन के वक़्त रोजर बिन्नी सवालों के घेरे में आए गए थे. बेटे का टीम में चयन होने पर रोजर बिन्नी ने कहा था कि जब स्टुअर्ट बिन्नी का नाम आया था, तब वो मीटिंग छोड़कर बाहर आ गए थे.
12 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन
बीसीसीआई के सभी पोस्ट के लिए 11 या 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. अगले दिन 13 अक्टूबर को नामांकनों की जांच की जाएगी. इसके बाद 18 अक्टूबर को इसके लिए वोटिंग होगी. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह एक बार फिर अपने इसी पद के लिए नामांकन कर चुनाव लड़ सकते हैं.
सौरव गांगुली साल 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं. उनका अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल साल 2022 सितंबर तक ही था, लेकिन सुप्रीट के फैसले के बाद बीसीसीआई के जुड़े संविधान में संशोधन किया गया, जिसके मुताबिक गांगुली को साल 2025 तक अध्यक्ष पद पर काबिज़ रहे सकेत हैं. लेकिन गांगुली अब खुद इस पद से हटना चहाते हैं.
रोजर बिन्नी की अंतर्राष्ट्रीय करियर
रोजर बिन्नी एक गेंदबाज़ थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 72 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 77 विकेट चटकाए. रोजर ने गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने के नाते अपने बल्ले से भी काफी योगदान दिया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 830 और वनडे में 629 रन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: