बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- इंडियन सुपर लीग अन्य खेलों को शुरू करने के लए प्रेरित करेगा
उन्होंने कहा कि “हमने देखा है कि बायो बबल का आईपीएल का पर कितना प्रभाव रहा. यह अन्य खेलों को दोबारा शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगा. हमें आईएसएल को बढ़ाना देना होगा.
![बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- इंडियन सुपर लीग अन्य खेलों को शुरू करने के लए प्रेरित करेगा BCCI President Sourav Ganguly said - Indian Super League will inspire to start other sports बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- इंडियन सुपर लीग अन्य खेलों को शुरू करने के लए प्रेरित करेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/23145219/Sourav-Ganguly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बीसीसीआई के अध्यक्ष और एटीके मोहन बागान टीम से जुड़े सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल के बाद शुक्रवार से शुरू हो रही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अन्य खेलों को शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगी. गांगुली ने आईएसएल के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा, "क्रिकेट अभी खत्म हुआ है. अब अन्य खेलों का समय है, फुटबाल का समय है”.
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से आईएसएल से जुड़ा रहा हूं. मैं कोलकाता में जन्मा हूं इसलिए मैं इसका लुत्फ लेता हूं, और मैंने काफी कम उम्र से फुटबाल देखी है. क्रिकेट बाद में आया. मैं आईएसएल की शुरुआत से ही एटीके से जुड़ा रहा हूं जो अब एटीके मोहन बागान है."
उन्होंने कहा, "हम तीन बार के विजेता हैं, इसलिए लगाव और ज्यादा है क्योंकि जब आप खेलते हैं और जीतते हैं, आप ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं. मैं गोवा में शुरू हो रहे सीजन के लिए तैयार हूं." गांगुली ने कहा कि आईएसएल अन्य खेलों को भी प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा, "मैं यह कह सकता हूं, क्रिकेट को शामिल करते हुए क्योंकि हमारा घरेलू सीजन जल्द ही शुरू हो रहा है. हम नए साले में शुरुआत करने वाले हैं. यह हमें वो सुरक्षा देगा कि अगर आईएसएल बिना किसी परेशानी के आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि बायो बबल बनाया गया है तो बाकी की चीजें भी आयोजित की जा सकती हैं.”
गांगुली ने कहा कि “हमने देखा है कि बायो बबल का आईपीएल का पर कितना प्रभाव रहा. यह अन्य खेलों को दोबारा शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगा. हमें आईएसएल को बढ़ाना देना होगा और यह होगा. इस खेल को 10 साल दीजिए, आईएसएल को 10 साल दीजिए और फिर इसके बाद बात कीजिए. विश्व में कुछ भी जल्दी नहीं होता, खासकर फुटबाल में. हमें थोड़ा और समय देना होगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)