Sourav Ganguly On Franchise Cricket: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि मौजूदा वक्त में क्रिकेटर देश के लिए खेलने के बजाय आईपीएल (IPL) या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) को ज्यादा तवज्जो देते हैं, तो दादा ने इस पर कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हिन्दुस्तान में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.


'देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात'


पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है. अगर कोई खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है तो मुझे नहीं लगता कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो देगा. पूर्व भारतीय कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, मैं इस बात से आश्वस्त हूं. भारत में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बजाय खिलाड़ी देश के लिए खेलना पसंद करते हैं.


'SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता'


सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को प्राथमिकता दी जाती है. साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि भारत के क्रिकेटर फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) के बजाय अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं. गौरतलब है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने साल 1996 में अपना करियर शुरू किया था. फिलहाल, सौरव गांगुली बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हैं.


ये भी पढ़ें-


Happy Birthday MS Dhoni: लंदन में टेनिस का मजा लेते नजर आए धोनी, Wimbledon ने 'स्पेशल कैप्शन' के साथ शेयर किया फोटो


SL vs AUS: श्रीलंका की टीम पर कोरोना का साया, दूसरे टेस्ट से ठीक पहले तीन खिलाड़ी हुए कोविड पॉजिटिव