Sourav Ganguly: गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आईसीसी का अध्यक्ष बनना मेरे हाथ में नहीं है. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अलग-अलग निकाय का चुनाव नंवबर महीने में होना है. इस दौरान ICC के अगले अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. वहीं, इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ग्रेग बार्कले का कार्यकाल खत्म होने के कारण इस पद के लिए चुनाव किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2022 से अगले 2 सालों के लिए होगा.
आईसीसी की अध्यक्षता मेरे हाथ में नहीं है- सौरव गांगुली
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम पर लगातार कयास लग रहे हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान इस पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आईसीसी की अध्यक्षता मेरे हाथ में नहीं है.
51 फीसदी वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार होंगे विजेता
बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस पद के लिए चुनाव होना है. आईसीसी के अगले अध्यक्ष 1 दिसंबर 2022 से अपना कार्यकाल संभालेंगे. बहरहाल, ICC बोर्ड ने फैसला किया है कि अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के लिए अब दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता नहीं है. दरअसल, आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक, 51 फीसदी वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार को विजेता माना जाएगा.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर परेशान हो सकते हैं Harshal Patel, मांजरेकर ने बताया कारण