(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: रद्द होगा पांचवां टेस्ट? जानिए सौरव गांगुली ने क्या कहा
England vs India 5th Test: भारतीय टीम के फिजियो के कोरोना संक्रमित होने के बाद कल से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट पर संकट के बादल छा गए हैं...
England vs India Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट पर संकट के बादल छा गए हैं. दरअसल, आज भारतीय टीम का एक और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और उन्हें होटल के कमरे में रहने के लिए कहा गया है. अगर अब किसी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आती है तो फिर पांचवां टेस्ट रद्द हो सकता है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा, "इस समय हम नहीं जानते कि मैच हो पाएगा या नहीं. उम्मीद है कि मैच होगा." बता दें कि आज भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद टीम इंडिया की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई.
बता दें कि भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा.
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉज़िटिव मिले थे. शास्त्री के बाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी कोरोना संक्रमित मिले थे. तीनों ही 10 दिन के क्वारंटीन में हैं और आखिरी टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं हैं.
भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो सिर्फ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम के साथ थे. भारत अभी पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इस नये घटनाक्रम से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं.