T20 World Cup 2021: यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली का मानना है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस साल इस खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इतने टैलेंट के बावजूद टीम को इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मैच्यूरिटी (Maturity) के साथ अपना खेल खेलना होगा. 


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा, "आप इतनी आसानी से चैंपियन नहीं बनते हैं. केवल टूर्नामेंट में शामिल होकर ही आप विजेट नहीं बन जाते हैं, इसके लिए आपको एक पूरी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. आपको बहुत ज्यादा परिपक्वता दिखाने की जरुरत होती है." साथ ही उन्होंने कहा, "अगर आप टीम इंडिया को देखेंगे तो पाएंगे की यहां एक से एक वर्ल्ड क्लास टैलेंट की भरमार है. साथ ही इन प्लेयर्स के पास किसी भी लेवल पर खेलते हुए रन बनाने और विकेट लेने की श्रमता है. इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए बस इन्हें मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरुरत है."


एक बार में एक ही गेम पर ध्यान देने की है जरुरत 


दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा कि "टीम इंडिया को शुरुआत से ही टाइटल के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि एक बार में एक ही मैच पर फोकस करना चाहिए. टाइटल आप तभी जीतते हो जब फाइनल में पहुंचते हो. इसके लिए आपको लीग राउंड में बहुत सा क्रिकेट खेलना होता है. इसलिए मेरा मानना है कि फिलहाल टीम इंडिया को एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देना चाहिए."


अगले साल IPL के भारत में आयोजन की जताई उम्मीद 


सौरव गांगुली ने साथ ही उम्मीद जताई है कि अगले साल का आईपीएल (IPL) भारत में ही खेला जाएगा. उन्होंने कहा, "आईपीएल हमारा टूर्नामेंट है और मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले साल ये एक बार फिर भारत में ही खेला जाएगा. दुबई में भले ही टूर्नामेंट के दौरान शानदार माहौल देखने को मिला हो लेकिन भारत में आईपीएल का जुनून बेहद अलग होता है. हम एक बार फिर भारत में इसका आयोजन होते देखना चाहेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले सात से आठ महीनों में भारत में कोविड-19 महामारी के हालात सामान्य हो जाएंगे और हम एक बार फिर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम मने आईपीएल के मैचों का आयोजन कर पाएंगे."


बता दें कि आईपीएल की शुरुआत इस साल भी भारत में ही हुई थी. हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद इसका दूसरा फेज यूएई में खेला गया. 


यह भी पढ़ें 


MS Dhoni in IPL: अगले साल भी धोनी के ही हाथों में रहेगी CSK की कमान, फ्रेंचाइजी ने दिया बयान


Anil Kumble Birthday: 'जंबो' के बर्थडे पर BCCI ने दी खास बधाई, पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट वाले स्पेल का वीडियो किया पोस्ट