IND Vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले पिच को लेकर हुआ विवाद, BCCI ने उठाए ये सवाल
पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट से पहले जिस तरह से पिच पर जिस तरह से हरी घास दिखाई दे रहे है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा रह सकता है.
IND Vs NZ: इंडिया को 29 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. लेकिन मैच से पहले ही बीसीसीआई ने दूसरे मैच में इस्तेमाल की जाने वाली पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीसीसीआई ने हेग्ले ओवल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को ट्वीट कर पिच को लेकर शंका जाहिर की है.
बीसीसीआई ने मैदान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "पिच को पहचानिए?" यह इसलिए लिखा क्योंकि पिच पर बाकी के मैदान जैसी ही घास नजर आ रहा था और दोनों में अंतर करना मुश्किल है. भारत को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली थी और अब वह दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. इसी कारण भारतीय टीम पिच पर करीबी तौर पर नजरें बनाए रखेगी.
Spot the pitch 🤔🤔#NZvIND pic.twitter.com/gCbyBKsgk9
— BCCI (@BCCI) February 27, 2020
वेलिंग्टन की पिच भारतीय बल्लेबाज तेजी और उछाल के सामने संघर्ष करते दिखे थे. मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका था. अजिंक्य रहाणे ने भी थोड़ी बहुत प्रतिस्पर्धा दिखाई थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे.
सवालों के घेरे में बल्लेबाज
दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने भी भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे. विराट का कहना था कि भारतीय बल्लेबाजों ने डेफेंसिव रवैया अपनाया जो कि टीम पर भारी पड़ा. विराट का मानना है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया. लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हार का सामना भी करना पड़ा. हालांकि पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के पास दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 बराबरी पर लाने का मौका है.
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा फैसला, स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान