मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास चिंता जतायी है. 



 



बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं जब जागा तो पहली बात जो मुझे इन हमलों के बारे में पता चला. हमने भारतीय टीम के दौरे, उनके ठहरने के स्थान और खेल स्थलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी. आईसीसी का आभार उसने दो घंटे के अंदर जवाब दे दिया. वे हमारी चिंता से प्रति संवेदनशील हैं. ’’ 



 



उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ये हमले आतंकी हमले की प्रकृति के हैं. इससे इस धरती का कोई भी व्यक्ति प्रभावित हो सकता है. इस तरह की सुरक्षा चिंताएं अधिक गहरी है. हालांकि टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ’’ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी एक जून से शुरू होगी और भारत अपना पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. विराट कोहली की अगुवाई में टीम कल रवाना होगी.