(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BCCI ने किया साफ, कहा- रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड जाएंगे
Shreyas Iyer: इंग्लैंड में श्रेयस अय्यर की चोट का ऑपरेशन होगा. यह ऑपरेशन संभवतः अगले सप्ताह हो सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर सर्जरी के बाद तकरीबन 2 सप्ताह तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे.
Rajat Patidar & Rajat Patidar Injury Update: रजत पाटीदार की चोट का इलाज इंग्लैंड में किया जाएगा. वहीं, शनिवार को बीसीसीआई ने साफ किया कि रजत पाटीदार के अलावा श्रेयस अय्यर भी बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड जाएंगे. दरअसल, आईपीएल में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं, लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई रजत पाटीदार की सर्जरी का खर्च उठाएगी. हालांकि, रजत पाटीदार बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ियों की कैटेगरी में नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई सर्जरी का खर्च उठाएगी.
श्रेयस अय्यर सर्जरी के बाद एनसीए जाएंगे...
वहीं, बीसीसीआई ने चोटिल श्रेयस अय्यर पर भी अपडेट दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की चोट का ऑपरेशन होगा. जबकि यह ऑपरेशन संभवतः अगले सप्ताह हो सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर सर्जरी के बाद तकरीबन 2 सप्ताह तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर भारत लौटेंगे. साथ ही वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. श्रेयस अय्यर का बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन होगा. बहरहाल, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के अलावा तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर जानकारी दी.
जसप्रीत बुमराह वापस मैदान पर कब तक लौटेंगे?
दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हो चुकी है. पिछले शुक्रवार से जसप्रीत बुमराह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम ने कहा था कि वह तकरीबन 6 सप्ताह बाद रिहैबलिटेशन शुरू कर सकते हैं. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने रिहैबलिटेशन करना शुरू कर दिया है. हालांकि, जसप्रीत बुमराह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे. वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में होना है. वहीं, इस बार भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: RCB के खिलाफ जमकर बोलता है महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला, यह 3 रिकॉर्ड दे रहे गवाही