Team India Coach News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन दिनों टीम इंडिया के लिए हेड कोच समेत बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की तलाश कर रही है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के कई प्रमुख पदों पर आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने रविवार को इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई के मुताबिक अंतिम तारीख से पहले सभी योग्य उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए आवेदन करना होगा. 


इन पदों पर मांगे हैं आवेदन 
बीसीसीआई ने जिन पदों पर आवेदन मांगे हैं, उनमें कई अहम पद शामिल हैं. चलिए इन पर एक नजर डाल लेते हैं- 
1. हेड कोच (Team India - Senior Men)
2. बैटिंग कोच (Team India - Senior Men)
3. बॉलिंग कोच (Team India - Senior Men)
4. फील्डिंग कोच (Team India - Senior Men)
5. हेड स्पोर्ट्स साइंस/ मेडिसिन विद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)


जानें आवेदन की डेडलाइन 
1. हेड कोच (टीम इंडिया - सीनियर मेन) के पद के लिए आवेदन 26 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे तक headcoach@bcci.tv पर जमा किए जाने चाहिए. 


2. बैटिंग कोच (टीम इंडिया-सीनियर मेन) के पद के लिए आवेदन 3 नवंबर 2021 को शाम 5 बजे तक battingcoach@bcci.tv पर जमा किए जाने चाहिए.


3. बॉलिंग कोच (टीम इंडिया-सीनियर मेन) के पद के लिए आवेदन 3 नवंबर 2021 को शाम 5 बजे तक bowlingcoach@bcci.tv पर जमा किए जाने चाहिए.


4. फील्डिंग कोच (टीम इंडिया-सीनियर मेन) के पद के लिए आवेदन 3 नवंबर 2021 को शाम 5 बजे तक fieldingcoach@bcci.tv पर जमा किए जाने चाहिए.


5. एनसीए (NCA) के साथ हेड स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन के पद के लिए आवेदन 3 नवंबर 2021 को शाम 5 बजे तक sportsscienceandmedicine@bcci.tv पर जमा किए जाने चाहिए. 


राहुल द्रविड़ हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच
रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ का नाम लगभग तय हो गया है. राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए हामी भर दी है. जानकारी के मुताबिक आगामी टी20 विश्व कप के बाद वह अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. 


यह भी पढ़ेंः


T20 World Cup: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- Team India को वर्ल्ड कप जीतने के लिए करना होगा बदलाव


MS Dhoni in IPL: अगले साल भी धोनी के ही हाथों में रहेगी CSK की कमान, फ्रेंचाइजी ने दिया बयान