IPL 2020: BCCI ने 29 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में एक बड़ा बदलाव करने का एलान किया है. बीसीसीआई ने आईपीएल के विजेता को मिलने वाली ईनामी राशि को घटाकर आधा कर दिया है. इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को मिलने वाले पैसे को भी घटाकर आधा कर दिया है. बीसीसीआई ने इस साल विजेता और प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के लिए बजट 50 करोड़ की बजाए 25 करोड़ ही रखने का फैसला किया है.


बीसीसीआई ने आईपीएल की राशि में की गई कटौती की जानकारी सभी टीमों को दे दी है. हालांकि बीसीसीआई ने बजट में कटौती करने की कोई वजह नहीं बताई है. टीमों को सिर्फ घटाई गई राशि की जानकारी मुहैया करवाई गई है. नए सर्कुलर के मुताबिक आईपीएल की विजेता टीम को इस सीजन में 10 करोड़ रुपये ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे. वहीं रनरअप टीम को 6.25 करोड़ रुपये ईनामी राशि दी जाएगी.


प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को भी मिलने वाली रकम को बीसीसीआई ने घटा दिया है. प्लेऑफ में हारने वाली दोनों टीमों को 4.375 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्लेऑफ में हारने वाली दोनों टीमों को बराबर ईनामी राशि दी जाएगी.


पिछले सीजन में आईपीएल ने प्लेऑफ और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए 50 करोड़ रुपये की ईनामी राशि रखी थी. विजेता टीम को 25 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप टीम के हिस्से 12.5 करोड़ रुपये आए थे. प्लेऑफ में हारने वाली दोनों टीमों को 6.25 करोड़ रुपये मिले थे.


टीमों को एक और बड़ा झटका लगा


इसके साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों को एक और झटका दिया है. बीसीसीआई ने आईपीएल में हिस्सा ले रही टीमों से हर मैच के लिए मिलने वाली फीस को बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है. पिछले सीजन में बीसीसीआई फ्रेंचाइजी से हर मैच के लिए 30 लाख रुपये लेती थी.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी बोर्ड के इस फैसले से खुश नहीं है. हालांकि बढ़ी हुई फीस के मद्देनज़र अभी तक कोई मीटिंग भी नहीं हुई है.


हार्दिक पांड्या का धमाकेदार वापसी के बाद बड़ा बयान, कहा- यहां पड़ी गेंद तो मारूंगा