Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इस बार आयोजन बांग्लादेश में होना है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाना है. लेकिन बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है. बांग्लादेश में अराजकता की वजह से काफी नुकसान हुआ. इस मामले पर आईसीसी की पूरी नजर है. इस बीच एक अहम खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसे अपने देश में नहीं करवाया चाहता है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ऑफर मिला था. लेकिन बीसीसीआई ने इस ठुकरा दिया.


'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ''उन्होंने बीसीसीआई के सामने टूर्नामेंट को होस्ट कराने का प्रपोजल रखा था. लेकिन हमने साफ इंकार कर दिया. हमें अगले वनडे विश्व कप का आयोजन भी करवाना है. हम इस तरह का छवि नहीं बनाना चाहते हैं कि लगातार वर्ल्ड कप का आयोजन करवाना चाहते हैं.''


कहां आयोजित हो सकता है वीमेंस टी20 विश्व कप -


बांग्लादेश में आरक्षण प्रणाली को लेकर विवाद चल रहा है. इसी वजह से पूरे देश में प्रदर्शन हुआ है. यह प्रदर्शन धीरे-धीरे काफी उग्र हो गया. देश में फैली हिंसा की वजह से ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही देश भी छोड़ दिया. अब अगर वीमेंस टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में नहीं हो सका तो यह श्रीलंका में आयोजित हो सकता है. यह अच्छा विकल्प हो सकता है. 


ऐसा है वीमेंस टी20 विश्व कप का शेड्यूल -


आईसीसी वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला ढाका में आयोजित होना है. इसमें भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाना है. वीमेंस टी20 विश्व कप का फाइनल मैत 20 अक्टूबर को ढाका में आयोजित होना है.


यह भी पढ़ें : भारत नहीं कराएगा डे-नाइट टेस्ट, BCCI सचिव जय शाह ने किया साफ; कारण बताकर चौंकाया